बालोद : जिले में एक युवक की पुल से गिरकर मौत हो गई। उसका शव गुरुवार सुबह मिला, तो परिजनों को पता चला। युवक परिवार के शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचा था। बुधवार देर रात शराब के नशे में जमकर डांस किया और फिर घूमने के लिए घर से निकल गया। परिजनों को लगा घर में सो रहा होगा। सुबह आसपास के लोगों ने मौत की खबर दी। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम मुल्ले निवासी अक्षय गावड़े (26) अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए डोंडी ब्लॉक के ग्राम उकारी आया था। परिवार में बुधवार को हल्दी कार्यक्रम था। इस दौरान लोग जमकर डांस क रहे थे। अक्षय ने इस दौरान शराब पी और फिर परिवार वालों के साथ रात करीब 2 बजे तक डांस करता रहा। इसके बाद बाहर घूमने के लिए निकल गया। अगले दिन सुबह पुल के नीचे उसका शव मिला। सिर पर नुकीले पत्थर लगने से उसकी मौत हो चुकी थी।
टॉयलेट जानें की बात कहकर निकला
परिजनों ने बताया कि, शराब के नशे में युवक टॉयलेट जानें की बात कहकर निकला था। देर तक जब वह नहीं आया तो लोगों ने समझा कि वह कहीं सोया होगा, लेकिन सुबह पता चला कि किसी युवक की लाश पुल के नीचे पड़ी है। परिवार के लोगों ने वहा जाकर देखा तो अक्षय का शव था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। अभी तक माना जा रहा है कि पुल से गिरकर युवक की मौत हुई है। हालांकि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।