कांग्रेस पर बरसे अजय चंद्राकर : बोले “कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के चीरहरण का किया काम”

रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर का बड़ा बयान सामने आया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकाल में हुए तमाम घोटालों को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा- कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ महतारी के चीरहरण काम किया है। जिसका परिणाम घोटालों में नाम सामने आने के बाद साफ दिखाई दे रहा है। आगे कहा- जांच को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस आरोप लगाती है।

वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर शराब घोटाला के समेत कांग्रेस कार्यकाल में हुए घोटालों को लेकर कहा- कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ महतारी के चीरहरण का काम किया। घोटालों में कांग्रेस नेताओं के नाम दिख रहे हैं। कांग्रेस जांच में दबाव डालने संवैधानिक संस्था पर आरोप लगा रही है।

दीपक बैज पर चंद्राकर ने कसा तंज

अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के नेतृत्व पर तंज कसते हुए कहा- शुरुआती दिनों में दीपक बैज भूपेश बघेल के प्रवक्ता लगते थे। अब टीएस सिंहदेव और महंत के साथ रस्सी बना रहे हैं। दीपक बैज की पहचान चित्रकोट विधानसभा से बाहर नहीं है। वो तो संगठन मैं प्रक्रिया है इसलिए तीन साल अध्यक्ष बनाए रखे हैं।

कांग्रेस को हर बात में दिख रही चोरी – चंद्राकर

पामगढ़ विधायक का ऑडियो वायरल मामले में अजय चंद्राकर ने कहा- कांग्रेस को हर बात में चोरी दिख रही है। जब वह स्पष्टीकरण दे रहीं थी तब कांग्रेस का एक आदमी साथ नहीं था ना बीजेपी, ना प्रशासन पर उन्होंने आरोप लगाया। कांग्रेस पर उन्होंने आरोप लगाया है। आगे कहा- कांग्रेस पहले अपना घर संभाले, उस ऑडियो की जांच होनी चाहिए।

एसआईआर प्रक्रिया का किया स्वागत

छत्तीसगढ़ मैं एसआईआर की प्रक्रिया शुरू मामले में अजय चंद्राकर ने कहा- देशभर में ार की शुरुआत हो चुकी है। निर्वाचन के एसआईआर का निर्णय को स्वागत करता हूँं। एसआईआर होने से लोगों का काम आसान होगा। वहीं सीजीपीएससी घोटाला मामले में विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- कांग्रेस के पांच साल के घोटाले याद करने में परेशानी होती है।

.षड्यंत्र के तहत राज्य को किया गया प्रभावित

अजय चंद्राकर ने कहा- सोनवानी के खिलाफ शासन स्तर की मैंने जांच करवाई थी। जब जांच खत्म हुई तब भ्रष्टाचार की बुनियाद डाली गई। छग की पूरी रीढ़ को प्रभावित करने का षडयंत्र किया गया है। विपक्ष को एक्टिव करने पर चंद्राकर ने कहा- कांग्रेस एक्टिव हो गई, शेषराज हरदंश का ऑडियो आ. गया। एक्टिव हुई तभी वीडियो आया है।

कांग्रेस में संगठन संभव नहीं

अजय चंद्राकर ने कहा- कांग्रेस एक्टिव हुई इसलिए नगर निगम नेता प्रतिपक्ष को चुन रही है। वहीं कांग्रेस मैं नई लीडरशिप को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने तंज कसा है। उन्होंने कहा- कांग्रेस और संगठन कभी संभव नहीं है। कांग्रेस में कहने भर के नेता है, एक बार आए झेंकि की तरह आंधी की तरह चले गए। छग बनने से आज तक दिख चुका है कांग्रेस में कितनी हैसियत के नेता है उनकी हैसियत अब दिख चुकी है कि वह कैसे नेता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds