छत्तीसगढ़ में 1 जनवरी 2026 से शुरू होगा एसआईआर, तैयारियां तेज, वोटर लिस्ट का मिलान हुआ शुरू

रायपुर : बिहार और मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी वोटर लिस्ट के एसआईआर यानी विशेष सघन पुनरीक्षण की तैयारी तेज हो गई है. प्रदेश में 1 जनवरी 2026 से SIR का काम शुरू होगा. राज्य के अलग-अलग जिलों में 2003 की मतदाता सूची से 2025 की वोटर लिस्ट का मिलान जारी है.
छत्तीसगढ़ में वोटर लिस्ट के एसआईआर यानी विशेष सघन पुनरीक्षण की तैयारी तेज हो गई है. राज्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विशेष सघन पुनरीक्षण के पहले की प्रोसेस शुरू हो गई है, जिसके तहत 2003 की मतदाता सूची से 2025 की वोटर लिस्ट का मिलान किया जा रहा है.
प्रदेश में वोटर लिस्ट के विशेष सघन पुनरीक्षण को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें अलग-अलग तारीखों का जिक्र किया गया है. इन तारीखों पर एसआईआर के पहले की जितनी भी प्रक्रिया हैं उन सभी को पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
बीएलओ की लगाई गई ड्यूटी
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में वोटर लिस्टर के एसआईआर की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. कुछ दिनों पहले ही प्रदेश के बीएसओ और शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई.