शादी के बाद लड़कों से फोन पर बात करती थी पत्नी, परेशान पति ने दे दी जान, सुसाइड नोट छोड़ा

सूरजपुर : जिले में पत्नी से परेशान पति ने सुसाइड कर लिया. वहीं युवक की पत्नी और ससुरालवालों के साथ पत्नी के दोस्तों पर प्रताड़ना का आरोप लगा है. इस आरोप के पीछे सुसाइड नोट भी है, जिसमें युवक ने अपनी आत्महत्या के लिए कुछ युवकों को भी जिम्मेदार ठहराया है.

भटगांव पुलिस क्षेत्र स्थित सलका निवासी राजेंद्र प्रजापति की शादी दो साल पहले निर्मला नामक युवती से हुई थी. राजेंद्र के पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि मेरी बहु निर्मला प्रजापति की मां दो शादी की है. पहले पति शिवकुमार प्रजापति शादी हुआ था और अभी दूसरी शादी सूरजन प्रजापति, निवासी सौतार थाना प्रतापपुर से हुई. मेरी बहु निर्मला प्रजापति, शिवकुमार की पुत्री है. मेरी बहु निर्मला प्रजापति अपने दोनों पिता के घर आना जाना करती थी.

शादी के बाद मेरी बहु का अपने मायके आना जाना लगे रहता था लेकिन लगभग एक वर्ष बाद जब वह अपने मायके गई तो उसके बाद वह वापस आने से इंकार कर दी. मेरे बेटे राजेन्द्र प्रजापति के द्वारा परिवार परामर्श केन्द्र, जरही में मेरी बहु के वापस नहीं आने के संबंध में शिकायत करने पर आपसी समझौता कर मेरी बहु वापस ससुराल आ गई थी. वापस आने के बाद करीबन 15 दिन बाद समधी शिवकुमार प्रजापति बोले कि निर्मला को कुछ दिन रोपा लगाने के लिये भेज दो फिर आकर वापस ले जाना.

पिता ने लगाई गुहार

इसके 8-10 दिनों के बाद मेरा बेटा, मेरी बहु को लेने के लिये गया तो मेरी बहु और उसके घर वालों के द्वारा आने से इंकार कर दिया गया और बोले कि वह नहीं जायेगी, दूसरी शादी करेगी तुम लोग भी अपना देख लो. उसके बाद मबहु व उसके मायके वालों ने मेरे बेटे व मेरे परिवार पर दहेज प्रताड़ना का रिपोर्ट थाना भटगांव में किया. परिवार न्यायालय सूरजपुर में भरण पोषण भत्ता और सीजेएम न्यायालय सूरजपुर में भी मामला चला.

परिवार न्यायालय सूरजपुर में आपसी सहमति पर मेरे द्वारा 2.50 लाख निर्मला प्रजापति को गवाहों के समक्ष देने पर मामला समाप्त हो गया था, लेकिन इसके बाद भी मेरे बेटे को धमकी मिलता था. उसने अपने सुसाइड नोट में पकनी निवासी राहुल ठाकुर, सीरसी निवासी विकास ठाकुर, प्रेम ठाकुर और ससुर शिवकुमार को अपना शादी टूटने का जिम्मेदार ठहराया है.

शादी के बाद लड़कों से फोन पर बात करती थी पत्नी

थाना में दिए गए आवेदन में यह भी बताया गया है कि निर्मला कुछ लड़कों से फोन में बात करती थी और इसी को लेकर विवाद होता था। इस पर उसका पति उसे फोन पर किसी भी लड़के से बात करने से रोकना था तो दूसरी तरफ लड़कों के द्वारा उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. परिवार के लोगों ने आशंका जताई है कि इन्हीं वजहों से राजेंद्र ने आत्महत्या की है हालांकि इस घटना को हुए 2 महीने का वक्त गुजर चुका है लेकिन अब तक इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच कर ठोस कार्रवाई नहीं की है यही वजह है कि परिवार के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से अब न्याय की गुहार लगाई है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो का कहना है कि युवक के जेब में सुसाइड नोट मिला था और उसमें लिखे गए युवकों के नाम पर पुलिस जांच कर रही है लेकिन सुसाइड नोट में लिखे गए नाम की जांच के लिए हेड राइटिंग मिलान किया जाना है इसके लिए हैंडराइटिंग का सैंपल लेना है लेकिन अब तक राजेंद्र के द्वारा पहले लिखे गए हैंडराइटिंग का सैंपल नहीं मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds