बस्तर में बाढ़ : गुजरात और उड़ीसा ने बढ़ाया मदद का हाथ, 5-5 करोड़ की दी सहायता राशि, सीएम साय ने जताया आभार

रायपुर : बस्तर में बाढ़ ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. ऐसे में पीड़ितों की मदद के लिए मध्य प्रदेश और गोवा के बाद अब ओडिशा और गुजरात सरकार ने हाथ बढ़ाया है. सीएम  विष्णु देव साय ने आभार जताया है.

इन दोनों राज्यों के सीएम ने राहत कोष में ₹5-5 करोड़ की राहत राशि उपलब्ध कराई है. मुख्यमंत्री साय ने इसके लिए गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी का आभार जताया है.

सीएम साय ने जताया आभार

सीएम विष्णु देव साय ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि छत्तीसगढ़ की बाढ़ आपदा के समय ₹5-5 करोड़ की राहत राशि उपलब्ध कराने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी का आभार.

उन्होंने लिखा कि आपका यह सहयोग बस्तर संभाग के प्रभावित परिवारों के लिए त्वरित राहत सुनिश्चित करेगा और हमारी आपदा प्रबंधन की क्षमता को मज़बूती देगा. आपका यह व्यावहारिक समर्थन हमारे साझा दायित्व और परस्पर सहयोग की मिसाल है. छत्तीसगढ़ सरकार और यहां की जनता की ओर से इस सहयोग के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद. आभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds