छत्तीसगढ़ में मानसून का कहर: रायपुर, दुर्ग, गरियाबंद सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

रायपुर : छत्तीसगढ़ में शनिवार रात से मौसम ने करवट ली है, और प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। गरियाबंद और इसके आसपास के इलाकों में शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक लगातार बारिश दर्ज की गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को रायपुर, दुर्ग, गरियाबंद, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, कबीरधाम, राजनांदगांव, बेमेतरा और बालोद जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की चेतावनी: भारी बारिश के साथ वज्रपात का खतरा मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र और सक्रिय मानसूनी तंत्र के कारण छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता बढ़ी है। रायपुर और दुर्ग संभाग में सबसे अधिक बारिश की संभावना है, जबकि कुछ क्षेत्रों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और वज्रपात की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे या खुले स्थानों में खड़े होने से बचें, क्योंकि वज्रपात का खतरा बना हुआ है। विभाग ने सलाह दी है कि बारिश में फंसने पर सुरक्षित स्थान पर शरण लें और नदी-नालों के पास जाने से परहेज करें।
देश में बारिश का प्रभाव
पिछले 24 घंटों में गरियाबंद, सूरजपुर, बलरामपुर और बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। रायपुर में रविवार सुबह हल्की बूंदाबांदी देखी गई, लेकिन दिन चढ़ने के साथ बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है। X पर एक पोस्ट में दावा किया गया कि सरगुजा, बस्तर और कोरबा सहित 19 में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। बिलासपुर और सरगुजा के ग्रामीण क्षेत्रों में पहले ही खेतों और सड़कों पर पानी भरने की खबरें हैं। सुरक्षा सावधानियां और प्रशासन की तैयारी मौसम विभाग ने लोगों से बिजली के खंभों, पेड़ों और खुले मैदानों से दूर रहने की सलाह दी है।