दीपक बैज ने देवेंद्र यादव को बताया पीसीसी का कार्यकारी अध्यक्ष, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होते ही मचा बवाल

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के सोशल मीडिया पोस्ट से बवाल मच गया है. दीपक बैज ने एक पोस्ट शेयर कर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बता दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि ‘प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भाई देवेंद्र यादव को स्नेह और शुभकामनाओं के लिए आभार’
दीपक बैज ने देवेंद्र यादव को बताया पीसीसी का कार्यकारी अध्यक्ष
दरअसल दीपक बैज के जन्मदिन पर देवेंद्र यादव ने X पोस्ट कर उनको बधाई दी, इसको कोट करते हुए बैज ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को “प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष” बताते हुए धन्यवाद दिया. लेकिन जैसे ही पोस्ट वायरल हुआ, इसके कुछ ही घंटों बाद दीपक बैज ने पोस्ट डिलीट कर दिया.
एआईसीसी के सचिव हैं देवेन्द्र यादव
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के वायरल होने बाद सियासी पारा हाई हो गया है. वहीं बता दें कि फिलहाल देवेंद्र यादव भिलाई नगर से विधायक हैं और एआईसीसी के सचिव हैं.