VIDEO होटल में खाना पड़ सकता है महंगा : राजधानी के नामचीन होटल “न्यू दिल्ली स्वीट्स” का कारनामा, एमआरपी से ज्यादा वसूल रहे पैसे

रायपुर : राजधानी के नामचीन होटलों में ग्राहकों की जेबों पर कैसे डाका डाला जा रहा है इसका जीता-जागता सबूत शंकर नगर स्थित न्यू दिल्ली स्वीट्स है, जहा ग्राहकों को खाने के साथ ही कोल्ड ड्रिंक के तय दाम से ज्यादा की खुलेआम वसूली की जा रही है, साथ ही ग्राहकों को खाने के बिल के साथ जीएसटी भी जोड़कर दिया जा रहा है जो नियमो के विपरीत है| खाद्य विभाग के साफ़ निर्देश है कि किसी भी खाद्य सामग्री बेचने वाली दुकाने एम्आरपी से ज्यादा की रकम ग्राहकों को नहीं वसूल सकती ऐसे में “न्यू दिल्ली स्वीट्स” का यह कारनामा ग्राहकों के लिए एक बड़ी सीख है|
न्यू दिल्ली स्वीट्स में खाने खाने पहुचे ग्राहक ने बताया कि उन्होंने रेस्टोरेंट से एक स्पेशल थाली और कोल्डड्रिंक का आर्डर दिया, खाना खाने के बाद जब रेस्टोरेंट के वेटर ने ग्राहक को खाने बिल दिया तो ग्राहक बिल देखकर चौक गए, बिल में कोल्डड्रिंक के दाम एम्आरपी से ज्यादा लिखे हुए थे जिसका ग्राहक ने विरोध किया वही जब बात मैनेजर से इस मामले की शिकायत ग्राहक ने की तो उनका जवाब था कि कोल्डड्रिंक के दाम बिल में दिए अनुसार ही देने होंगे|
ग्राहक ने इस पुरे वाकये का विडियो भी बनाया है जिसमे साफ़ देखा जा सकता है कि स्पेशल थाली का रेट 280 रूपए है वही कोल्डड्रिंक का दाम 80 रुपए लिखा गया है जबकि कोल्डड्रिंक का एम्आरपी 70 रुपए दर्शाया गया है, खाने के बिल के साथ 5 प्रतिशत जीएसटी भी जोड़ा गया है कुल मिलाकर बिल 378 रुपए का है| न्यू दिल्ली स्वीट्स रेस्टोरेंट जाने से पहले ग्राहक सावधान हो जाए क्योकि यहाँ खाना खाना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है|