heml

VIDEO जीवंत हो उठा सियादेवी झरना : बारिश के बीच दिखी मनमोहक तस्वीर, पर्यटकों से हो रहा गुलजार

बालोद। छत्तीसगढ़ में बीते एक सप्ताह से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते नदियों से लेकर झरने तक जीवंत हो उठे हैं। इसी बीच बालोद जिले से मनमोहक तस्वीर सामने आई है। यहां के प्रसिदद सियादिवी झरना का पानी 40 फिट की ऊँचाई से बह रहा है। जिसके चलते यह स्थान इन दिनों पर्यटकों से गुलज़ार हो उठा है।

बारिश के चलते सियादेवी झरना काफी खुबसूरत दिखाई दे रहा है। जिसके चलते लगातार यहां सैलानी पहुँच रहे हैं। राज्य के अलग- अलग इलाकों से लोग यहां आते हैं। वहीं पर्यटक सेल्फी फोटो के दौरान लापरवाही करते हुए भी नजर आए। पानी अधिक होने के कारण भी पर्यटक झरने के नजदीक जा रहे हैं।

चित्रकोट जलप्रपात

बस्तर दुनिया भर में अपनी हरियाली के लिए प्रसिद्ध है, देश-विदेश से हर साल सैकड़ों की संख्या में पर्यटक यहां घूमने आते हैं। वहीं बारिश के चलते यहां का प्रसिद्ध चित्रकोट वॉटरफॉल इन दिनों अपने शबाब पर है, जिसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। चारों तरफ हरियाली और झरने से गिरती दुधिया पानी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है।

मां बम्लेश्वरी मंदिर पहाड़ी

राजनांदगांव जिले के डॉगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर की पहाड़ी इन दोनों हरियाली से आच्छादित हो गई है। जिसके कारण पहाड़ों का यह गढ़ काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। पहाड़ी की यह खुबसूरत तस्वीर अपना डॉगरगढ़ पेज चलाने वाले इन्फ्लूएंसर ने अपने कैमरे में कैद की है। तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है मानो बादल भी मातारानी के चरण स्पर्श करने उसके दरबार पर आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button