heml

नेशनल डॉक्टर डे : 40 गावो के मसीहा बने डॉ सुरेश, ग्रामीणों से लगाव ऐसा कि छोटे से अस्पताल में गुजार दिए 35 साल

रायपुर। चिकित्सा अधिकारी के रूप मैं नगरी से 25 किमी दूर ग्राम बैलर के छोटे से स्वास्थ्य केंद्र मे पदस्थ हुए डॉ. सुरेश आदिवासी मरीजों के इलाज मैं ऐसे रमें कि उन्हें आसपास के 40 गांवों में भगवान माना जाने लगा है। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में ओपीडी के बाद बुलावा प्रथा को पूरा करते हुए साइकिल में मरीजों के पास पहुँचकर इलाज करते हुए उन्होंने 35 साल बिता दिए। पहली पौस्टिंग फिर वहीं से रिटायरमेंट लैने के बाद भी मरीजों से लगाव नहीं छूटा और अपने गृहग्राम जाने के बजाए वहीं निशुत्क चिकित्सकीय सेवा देने लगे।

नेशनल डॉक्टर डे पर डॉ. सुरेश नाग ने बताया कि भोपाल गैस राहत मैं ड्यूटी करने के बाद उनकी तीन माह की पौस्टिंग राजनांदगांव के बाकुड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई थी इसके बाद 1986 में नगरी से 25 किमी दर बेलर के उपस्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हुए और 35 साल सेवा देने के बाद वर्ष 2022 में रिटायर हुए। डॉ. सुरेश इतने लोकप्रिय थे कि सैवानिवृति पर दस गांव मैं बैंड बाजे के साथ उनकी रैली निकाली गई थी।

उन्होंने बताया कि अब प्राथमिक स्वास्थ्य कैंद्र का स्वरूप ले चुके सैंटर मैं 40 गांवों की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया, पहले सुविधा नहीं थी तो उन्हें साइकिल में दूर गांव जाकर मरीजों का इलाज करना पड़ता था। पौस्टिंग के एक साल बाद वहाँ मलेरिया फैला तो लोगों के इलाज के लिए कई रात दूसरे गांव में बितानी पड़ती थी।

जब मुख्यमंत्री ने दिए दो इंक्रीमेंट

जनसुराज अभियान के दौरान डॉ. रमन सिंह उनके गांव पहुँचे थे। ग्रामीणों ने चालीस गांव के पीछे एक डॉक्टर सुरेश नाग के हौने की जानकारी दी। गांववालों ने उनकी चिकित्सकीय सेवा की इतनी तारीफ की, प्रभावित तक्कालीन मुख्यमंत्री ने उन्हें दो वैतनवृद्धि का लाभ दिया। डॉ. सुरेश ने बताया कि वे रिटायर ही चुके हैं, मगर गांववालों से उनका ऐसा लगाव है कि वे बैलर छोड़कर नहीं जाना चाहते। इसलिए घर में आने वाले मरीजों का निशुल्क इलाज कर अपना समय गुजार रहे हैं।

पढ़ाई के लिए बच्चों को दूर भेजा

डॉ. सुरेश ने बताया कि, गांव मैं प्राथमिक के बाद उच्च शिक्षा की सुविधा नहीं थी। वे गांव के मरीजों को छोड़कर जाना नहीं चाहते थे, इसलिए बच्चों को दूसरे शहर भेजकर उनकी पढ़ाई पूरी कराई। उनके एक बेटे ने चिकित्सा मैं अपना कैरियर चुना और पढ़ाई पूरी करने के बाद उसी स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टिंग पाई, जहां पिता ने 35 साल सेवा दी।

पोस्टमार्टम के वक्‍त आ गया था शेर, छिपकर बचाई जान

डॉ. सुरेश ने बताया कि, शुरुआती दिनों में सुविधा नहीं होने की वजह से उन्हें दुसरे गांवों में जाकर डिलीवरी से लेकर पोस्टमार्टम तक कराना पड़ता था। इस दौरान उनके साथ कुछ अन्य चिकित्सकीय स्टाफ की टीम साइकिल में बुलावे वाले गांव पहुंचती। उन्होंने बताया कि एक बार सूचना मिली कि बदीगांव मैं भैस चराने गए ग्रामीण का शेर ने शिकार किया है। उनकी टीम वन विभाग और पुलिस अमले के साथ गांव पहुंचकर पोस्टमार्टम शुरू करने वाली थी कि शेर आ गया… पूरी टीम ने छिपकर जान बचाई और शेर के जाने के बाद शव का पोस्टमार्टम पूरा किया था।

ऐसे भी डॉक्टर, उम्र 77 की, मुफ्त सेवा

77 वर्षीय रिटायर डायरेक्टर मेडिकल मेडिकल एजुकेशन डॉ. सुबीर मुखर्जी आर्थों सर्जन हैं। वे आज भी अपनी डिस्पेंसरी द शहर के निजी हास्पिटल में मानव धर्म सेवा के रूप में हड्डी रोग से पीड़ित मरीजों की जांच व उपचार बिना किसी फीस के करते हैं। साथ ही आर्थिक रुप से कमजोर मरीजों के घुटनों की सर्जरी कराने में भी अपनी तरफ से यथासंभव मदद करते हैं। इतना ही नहीं चिकित्सकीय पारामर्श भी बिना किसी फीस के देते हैं। उन्होंने बताया कि 97 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल की और 1976 में पीएससी में उनका सलेक्शन हुआ। भोपाल मैं पहली पोस्टिंग हुई। बाद में यहां आए उनका कहना है, मरीजों की सेवा से उन्हें संतुष्टि मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button