सरकारी शादी में भगदड़ : 37 जोड़ो के फेरे के बाद खाने को लेकर मची लूटमार, मारपीट की आई नौबत

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक अंतर्गत ग्राम ओटेबंद में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत अफरा-तफरी मच गई। कार्यक्रम में अव्यवस्था अपने चरम पर पहुंच गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 37 जोड़ों की शादी कराई गई, लेकिन आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं की पोल खुलती नजर आई है।

वर-वधु के परिजनों से मारपीट

खासकर खाने की व्यवस्था को लेकर भारी अव्यवस्था देखी गई। वर-वधु और उनके परिजन भोजन के टोकन और खाना लेने के लिए घंटों भटकते रहे। जैसे ही खाने का वितरण शुरू हुआ, वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान खाना बाटने की जिम्मेदारी निभा रहे कुछ लोगों ने वर-वधु के परिजनों के साथ मारपीट भी कर दी। हालात बिगड़ते देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाला और मामला शांत कराया।

सरकारी योजनाओं में लापरवाही

इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि, सरकार की योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन में लापरवाही और बदइंतज़ामी क्यों हावी है। ऐसे पवित्र और महत्वपूर्ण आयोजनों में इस तरह की अव्यवस्था न केवल नवविवाहितों बल्कि पूरे आयोजन की गरिमा को भी ठेस पहुंचाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds