शराब घोटाला मामले में बड़ा एक्शन : कवासी लखमा के करीबियों के घर छापा, सुकमा और दंतेवाड़ा में एसीबी-ईओडब्लू की रेड

रायपुर : छत्तीसगढ़ में करीब 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में एसीबी व ईओडब्लू की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है. शनिवार सुबह-सुबह एसीबी व ईओडब्लू की टीम ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबियों के घर पर छापा मारा. यह रेड सुकमा और दंतेवाड़ा जिले में पड़ी है. शराब घोटाला मामले में एसीबी व ईओडब्लू की टीम अहम दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है.
सुकमा और दंतेवाड़ा में एसीबी व ईओडब्लू की रेड
शनिवार सुबह-सुबह एसीबी व ईओडब्लू की टीम ने सुकमा और दंतेवाड़ा जिले में छापा मारा है. जानकारी के मुताबिक सुकमा में तोंगपाल और कई जगहों पर पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबियों के ठिकानों पर छापा मारा गया है.