छत्तीसगढ़ संस्कृत बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में संस्कृत बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. छत्तीसगढ़ संस्कृत बोर्ड की ओर से 9वीं से 12वीं क्लास तक की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. छत्तीसगढ़ संस्कृत बोर्ड 10वीं परीक्षा में जशपुर की रीना ने टॉप किया है, जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा में बलौदा बाजार की प्रिंसी मधुकर ने टॉप किया है.
छत्तीसगढ़ संस्कृत बोर्ड का रिजल्ट जारी
छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यमंडल के सचिव राकेश पांडे ने 16 मई 2025 को छत्तीसगढ़ संस्कृत बोर्ड का रिजल्ट जारी किया. कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक कुल 3058 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
10वीं में जशपुर की रीना ने किया टॉप
छत्तीसगढ़ संस्कृत 10वीं बोर्ड परीक्षा में जशपुर की रीना ने टॉप किया है. रीना ने 79.57 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. इस साल कक्षा 10वीं का कुल 53.49 प्रतिशत परिणाम है.
12वीं में प्रिंसी ने किया टॉप
इस साल छत्तीसगढ़ संस्कृत 12वीं बोर्ड परीक्षा में बलौदाबाजार की प्रिंसी मधुकर ने टॉप किया है. प्रिंसी ने कुल 87.43 प्रतिशत अंकों के साथ दर्ज पहला स्थान हासिल किया है. इस साल कक्षा 12वीं में कुल 71.01 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ संस्कृत बोर्ड की 9वीं से 12वीं तक की परीक्षा के लिए प्रदेश भर में कुल 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस साल इन परीक्षाओं में कुल 3058 परीक्षार्थी शामिल हुए थे