heml

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक बारिश-आंधी के आसार, कई जिलों में अलर्ट जारी

CG Weather Update / रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। मई की तेज गर्मी के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी-तूफान की गतिविधियां जारी हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले पांच दिनों तक राज्य के दक्षिणी हिस्सों में बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की स्थिति बनी रह सकती है। इससे लोगों को तेज गर्मी से आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है।

मंगलवार को राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद उमस में इजाफा हुआ। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर अति हल्की से हल्की वर्षा हुई। रायपुर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ 73° पूर्व और 32° उत्तर में सक्रिय है। इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो 0.9 किमी ऊंचाई तक फैला है। इसी क्षेत्र से एक द्रोणिका दक्षिण उड़ीसा होते हुए छत्तीसगढ़ तक विस्तारित है। वहीं, एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका पश्चिमी विदर्भ से केरल तक 1.5 किमी की ऊंचाई तक फैली हुई है। इन प्रणालियों के चलते प्रदेश में मौसम असामान्य बना हुआ है।

तेज हवाएं और गरज-चमक की चेतावनी

प्रदेश में आज भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में तेज अंधड़ और वज्रपात की भी आशंका है। वहीं तापमान में मामूली बढ़ोतरी जारी रहने की संभावना है।

अलर्ट पर कई जिले

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोण्डागांव, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली जिलों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ वर्षा की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा रायपुर, बालौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी, बलरामपुर, कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही समेत अन्य जिलों में भी गरज-चमक, वज्रपात और 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

रायपुर में आज का मौसम

राजधानी रायपुर में आज आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहेगा। अधिकतम तापमान लगभग 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। उमस बनी रहने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button