कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी : कांग्रेस ने सिविल लाइन थाने में की शिकायत, प्रदेशभर में मंत्री शाह का करेंगे पुतला दहन

रायपुर. भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के बयान देशभर में विरोध हो रहा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज शाम 4 बजे प्रदेशभर में मंत्री शाह का पुतला दहन करने जा रही है. इसका आदेश पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जारी जिला अध्यक्षों को जारी किया है. वहीं कर्नल सोफिया के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर आक्रोशित कांग्रेस ने सिविल लाइन थाने में शिकायत भी की है.

एआईसीसी सचिव विकास उपाध्याय ने सिविल लाइन थाने में ज्ञापन सौंपा और भाजपा के मंत्री विजय शाह के खिलाफ ऍफ़आईआर की मांग की. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद रहे. बता दें कि कल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लीकार्जून खड़गे ने भी एक्स पर पोस्ट कर मंत्री विजय शाह के बयान का विरोध किया था और पीएम मोदी से विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की थी.

खरगे ने कहा कि भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया क़ुरैशी के बारे में बेहद अपमानजनक, शर्मनाक और ओछी टिप्पणी की है. पहलगाम के आतंकी देश को बांटना चाहते थे, पर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देश एकजुट था. उन्होंने कहा, भाजपा-आरएसएस की मानसिकता महिला विरोधी रही है. पहले पहलगाम में शहीद नौसेना ऑफिसर की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया, फिर विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बेटी को तंग किया. अब भाजपा के मंत्री हमारी वीरांगना सोफिया क़ुरैशी के लिए ऐसी अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button