heml

कलेक्टर ने की शिक्षिका की सराहना : आपदा प्रबंधन एवं बचाव को लेकर शिक्षिका ने लिखा है लेख

धमतरी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा को आज स्थानीय शिक्षिका प्रीति शांडिल्य ने आपदा प्रबंधन एवं बचाव पर संपादित पुस्तिका की प्रति भेंट की। इस पुस्तिका का संपादन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका के. शारदा ने किया है। पुस्तक में प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदाओं से संबंधित जानकारियां, सुरक्षा के उपाय और आपातकालीन परिस्थितियों में किए जाने वाले व्यवहारिक प्रयासों को सरल भाषा में समझाया गया है।

इस पुस्तक में धमतरी जिले में पदस्थ शिक्षिका प्रीति शांडिल्य ने भी लेख लिखा है। कलेक्टर मिश्रा ने आपदा प्रबंधन पर धमतरी जिले की शिक्षिका के लेखन की सराहना की। उन्होंने इस पुस्तक को छत्तीसगढ़ में आपदा प्रबंधन विषय पर जागरूकता बढ़ाने वाला प्रयास बताया।

उल्लेखनीय है कि आपदा प्रबंधन एवं बचाव शीर्षक वाली पुस्तिका छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के समर्पित शिक्षकों द्वारा लिखे लेखों का संपादन कर प्रकाशित की गई है। इस पुस्तक की विशेषता यह है कि इसमें क्यूआर कोड्स जोड़े गए हैं, जिन्हें स्कैन करने पर छात्र वीडियो सामग्री देख सकते हैं, वीडियो न केवल पाठ्यवस्तु को सरल और रोचक ढंग से प्रस्तुत करते हैं, बल्कि उनमें एनिमेशन, रीयल-लाइफ उदाहरण और मॉकड्रिल भी शामिल हैं, जो बच्चों की समझ को और गहरा बनाते हैं।

इसके अतिरिक्त, यह पुस्तक दृष्टिबाधित बच्चों के लिए ऑडियो फॉर्मेट में भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि वे भी समान रूप से विषयवस्तु को समझ सकें। यह संसाधन सामान्य विद्यार्थियों के साथ-साथ दिव्यांग (विशेष रूप से दृष्टिबाधित) विद्यार्थियों के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button