CG News : कछुओं की मौत पर धर्मनगरी में गुस्सा, किया नगर बंद

CG News, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की आस्था नगरी रतनपुर इन दिनों कछुओं की रहस्यमयी मौत को लेकर चर्चा में है। लगातार हो रही घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों में आक्रोश है। रविवार को नगर बंद कर प्रदर्शन किया गया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
मामले की शुरुआत 25 मार्च को हुई, जब महामाया मंदिर परिसर के कुंड से 23 मृत कछुए बरामद हुए। इसके कुछ ही दिन बाद, 8 अप्रैल को मंदिर के पास स्थित कल्पेशरा तालाब में 4 और कछुए मृत पाए गए। इन दोनों घटनाओं ने नगरवासियों को झकझोर कर रख दिया है।
वन विभाग की कार्रवाई को लेकर लोगों में नाराज़गी है। उनका आरोप है कि विभाग ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और केवल औपचारिकताएं निभाई गईं। इस बीच, मंदिर ट्रस्ट के एक ट्रस्टी समेत पांच लोगों पर वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दो मजदूरों को जेल भेजा गया है, जबकि तीन आरोपी फरार हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जांच के नाम पर सिर्फ निचले स्तर के लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, जबकि अन्य जिम्मेदार पदाधिकारियों से न तो पूछताछ की गई और न ही कोई जवाब-तलब किया गया। इस पक्षपातपूर्ण रवैये से वन विभाग की निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे हैं।