छत्तीसगढ़ में तकनीकी क्रांति की शुरुआत: नवा रायपुर में सेमीकंडक्टर प्लांट की आधारशिला, 10 अरब चिप्स होंगे तैयार

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नवा रायपुर के सेक्टर-5 में देश की प्रतिष्ठित सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी पोलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के अत्याधुनिक प्लांट की आधारशिला रखी। यह 1,143 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला प्लांट लगभग डेढ़ लाख वर्ग फीट क्षेत्र में फैला होगा और वर्ष 2030 तक 10 अरब चिप्स का उत्पादन करेगा, जिनका उपयोग टेलीकॉम, 6जी/7जी, लैपटॉप और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर को छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि यह प्लांट राज्य को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति में सेमीकंडक्टर उद्योग को विशेष प्रोत्साहन दिया गया है, जिससे यह निवेश संभव हो पाया है।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पिछले वर्ष दिसंबर में दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट प्रोग्राम में पोलीमैटेक के साथ प्रारंभिक बातचीत हुई थी और केवल कुछ महीनों में जमीन आवंटन से लेकर लीज डीड तक की सभी प्रक्रियाएं रिकॉर्ड समय में पूरी कर ली गईं।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्लांट में काम करने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे और कहा कि यह पहल ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में ‘विकसित छत्तीसगढ़’ की नींव रखेगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि नवा रायपुर जल्द ही ‘छत्तीसगढ़ की सिलिकॉन वैली’ के रूप में जाना जाएगा।

पोलीमैटेक के एमडी ईश्वर राव ने राज्य सरकार के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए राज्य में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश से पॉवर मॉड्यूल फेब्रिकेशन प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव भी दिया। इस प्लांट से ट्रांजिस्टर, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और 5,000 से अधिक रोजगार सृजित होंगे।

कार्यक्रम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, पर्यावरण मंत्री ओ. पी. चौधरी, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारीगण तथा पोलीमैटेक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button