VIDEO बेलगाम दौड़ती रही बस : ट्रैफिक सिग्नल के पास हुआ ब्रेक फेल, कई गाड़ियों को रौंदा, एक की मौत, अनेक लोग गंभीर

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में बस का ब्रेक फेल हो जाने से, ट्रैफिक सिग्नल पर कहर मच गया। कोंण्डागांव में शनिवार दोपहर 5 अप्रैल को एक बड़ा सड़क हादसा उस समय हो गया जब बस्तर ट्रैवल्स की एक निजी यात्री बस का ब्रेक फेल हो गया। दरअसल बसस्टैंड से नारायणपुर के लिए निकली बस जैसे ही जय स्तंभ चौक के ट्रैफिक सिग्नल के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर रेड सिग्नल पर खड़े बाइक सवारों को रौंद डाला।
बता दे कि इस दुर्घटना में 5 बाइकसवारों को बस ने रौंदा है । इस हादसे में एक कि मौत और महिलाओं समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी और अचानक कंट्रोल खो बैठी, जिससे बाइक सवार संभल नहीं सके। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
स्कूली छात्रों से भरी बस और ट्रक में टक्कर
वहीं 20 जनवरी को कोंडागांव जिले में स्कूली छात्रों से भरी बस और ट्रक में जोरदार भिडंत हो गई। हादसे ने एक शिक्षक और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 12 छात्र- छात्रों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि, अंबागढ़ चौकी जिले के शासकीय माध्यमिक शाला के बच्चे बस्तर भ्रमण पर गए हुए थे। इसी बीच वापसी के दौरान यह भीषण सड़क हादसा हुआ है।