SDM कार्यालय में भूख-प्यास से बिलखता रहा कुत्ता, लापरवाही का वीडियो वायरल, प्रशासन पर उठे सवाल

तखतपुर। छत्तीसगढ़ के तखतपुर से एक संवेदनशील और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां SDM कार्यालय की लापरवाही से एक बेजुबान कुत्ता पूरी रात दफ्तर के अंदर कैद रहा। भूख-प्यास से बिलखते इस जानवर की आवाज सुनकर राहगीरों ने बिस्किट खिलाकर उसकी जान बचाई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिससे प्रशासन की संवेदनहीनता पर सवाल उठने लगे हैं।
रातभर कैद रहा जानवर, नहीं हुई किसी को भनक
बताया जा रहा है कि यह घटना दो-तीन दिन पुरानी है। कुत्ता किसी तरह कार्यालय के अंदर चला गया और फिर दरवाजा बंद हो जाने के बाद वह रातभर भीतर ही कैद रहा। उसकी कराहती आवाजें पूरी रात गूंजती रहीं, लेकिन किसी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
राहगीरों ने बचाई जान, बिस्किट से बुझाई भूख
सुबह राहगीरों ने जब कुत्ते की रोने की आवाजें सुनीं, तो उन्होंने खिड़की के रास्ते उसे बिस्किट खिलाए और जान बचाई। इस अमानवीय घटना से आक्रोशित पशु प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर प्रशासन को जमकर आड़े हाथों लिया है।
प्रशासन पर संवेदनहीनता के आरोप
सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं – “क्या यही है सरकारी दफ्तरों की संवेदनशीलता?”, “क्या किसी बेजुबान की जान की कोई कीमत नहीं?”, “अगर राहगीर समय पर नहीं पहुंचते, तो क्या भूख-प्यास से उसकी मौत हो जाती?” इन सवालों ने प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
अब तक कोई जवाब नहीं, प्रशासन मौन
फिलहाल इस पूरे मामले पर न तो एसडीएम कार्यालय और न ही किसी अन्य जिम्मेदार अधिकारी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है। लेकिन वायरल वीडियो और सोशल मीडिया पर उठते तीखे सवालों ने अधिकारियों को बैकफुट पर ला दिया है।
पशु प्रेमियों की मांग – हो सख्त कार्रवाई
पशु प्रेमी संगठनों और आम नागरिकों ने मांग की है कि ऐसे मामलों में जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि आगे से किसी बेजुबान को इस तरह की पीड़ा न झेलनी पड़े। साथ ही दफ्तरों में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए मानक प्रक्रिया भी तय होनी चाहिए।