Shivnath Express में 70 लाख की चोरी! महिला यात्री का पर्स गायब, हीरे के सेट और नकदी पर हाथ साफ..

Shivnath Express, रायपुर। शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही एक महिला यात्री के साथ बड़ा चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गोंदिया से दुर्ग के बीच यात्रा कर रही महिला का पर्स रहस्यमय तरीके से गायब हो गया, जिसमें 70 लाख रुपए की ज्वेलरी और नकदी मौजूद थी।
आरपीएफ के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, घटना 18240 शिवनाथ एक्सप्रेस के एसए1 कोच में सीट नंबर 19-21 पर हुई। गुजरात निवासी हिना दिनेशभाई पटेल अपने पति के साथ यात्रा कर रही थीं। डोंगरगढ़ के पास जब उन्होंने पर्स चेक किया, तो वह सीट से गायब मिला।
महिला ने बताया कि पर्स में दो डायमंड सेट, चार अंगूठियां और 45 हजार रुपए नकद रखे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गए हैं।
बताया जा रहा है कि इस हाई-प्रोफाइल चोरी की जांच गोंदिया की एक विशेष टीम कर रही है। आरपीएफ और रेलवे प्रशासन अब ट्रेन के हर डिटेल की जांच कर रहा है ताकि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।