ना कैशियर, ना दुकानदार, भगवान भरोसे चल रही ये मिठाई की दुकान

जबलपुर : जब आप किसी स्वीट्स शॉप पर जाते हैं तो सबसे पहले अपनी पसंद की मिठाई चुनते हैं. उसको टेस्ट करते हैं, इसके साथ ही दुकानदार से अपनी आवश्यकता अनुसार मिठाई लेते हैं. उसके पैसे चुकाते हैं. स्वीट्स को घर ले जाते हैं. लेकिन आपसे कोई कहे कि एक ऐसी भी दुकान है जहां कोई ना तो कैशियर है और ना तो दुकानदार फिर भी मिठाई की दुकान रोजाना चल रही है.
लड्डू गोपाल संभालते हैं जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ऐसी दुकान है जहां मिठाई की दुकान लड्डू गोपाल संभालते हैं. यहां ना तो कोई कैशियर है और ना ही कोई दुकान संचालक. फिर भी ये दुकान चल रही है. दरअसल जबलपुर के नेपियर टाउन इलाके के शास्त्री ब्रिज के पास एक मिठाई की दुकान है. यहां ग्राहक आते हैं अपने पसंद के लड्डू का पैकेट उठाते हैं और पैसे रखकर चले जाते हैं. यहां लड्डू गोपाल विराजमान हैं जो पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए रखते हैं.
बिना पैसे के भी ले जा सकते हैं लड्डू
जिन ग्राहकों के पास लड्डू के लिए पैसे नहीं होते वे भी यहां से लड्डू ले जाते हैं. लेकिन जब उनके पास पैसे होते हैं तो वे यहां रुपये रख जाते हैं. ये पूरी दुकान सेल्फ सर्विस पर आधारित है.
दुकान के मालिक ने बताई पूरी कहानी
इस दुकान को खोलने वाले विजय पांडे बताते हैं कि वे कई सालों से लड्डू बनाकर मंदिरों में सप्लाई कर रहे हैं. कुछ समय पहले उनके पास एक ऐसा ग्राहक आया, जिसके पास पैसे नहीं थे लेकिन वह लड्डू लेना चाहता था. संकोच के कारण उसने दुकानदार से खुलकर बात नहीं बताई. जिसके बाद विजय पांडे के मन में यह ख्याल आया कि ऐसे कई लोग होंगे जिनके पास पैसे नहीं होते या कम पैसे होते हैं. इसके बाद उन्होंने इस दुकान की शुरुआत की.
मुनाफा भगवान को समर्पित किया जाएगा
दुकान के मालिक विजय पांडे ने कहा कि इस दुकान से जो भी प्रॉफिट होगा, उसका आधा हिस्सा लड्डू गोपाल को ही समर्पित किया जाएगा. भगवान के उस हिस्से से जन सेवा की जाएगी.