Summer Season: गर्मी से पहले ही सूख गई मान नदी : सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा पानी, परेशान किसान खुदवा रहे कुंआ

बतौली। Summer Season: गर्मी की शुरुआत से पहले ही पानी की समस्या ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया है। गिरते जलस्तर के कारण ग्रामीणों और किसानों को पेयजल और सिंचाई की भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

मान नदी सूखी, खेती पर संकट

मिली जानकारी के अनुसार, मंगारी नदीपारा स्थित मान नदी पूरी तरह सूख चुकी है। नदी में हर तरफ सिर्फ बालू और पत्थर नजर आ रहे हैं। इस नदी से सैकड़ों किसानों की सिंचाई निर्भर थी, लेकिन अब गेंहू, धान, गन्ना, मक्का और सब्जी की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं

कुएं खुदवा रहे किसान

नदी के सूखने के चलते न सिर्फ फसलें बल्कि पालतू जानवरों के लिए भी पानी की समस्या खड़ी हो गई है। फसल बचाने के लिए किसान जेसीबी मशीन से कुंआ खुदवा रहे हैं और उसमें मोटर लगाकर सिंचाई करने की कोशिश कर रहे हैं।

कई गांवों पर जल संकट की मार

मान नदी तारागी, पोपरेंगा, सरमना, पथराई, सुवारपारा, मंगारी, कपाटबहरी, वीरिमकेला, महेशपुर, विशुनपुर सहित कई गांवों के लिए जीवनदायिनी थी। इसके सूख जाने से इन गांवों के लोगों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है

रेत तस्करों की सक्रियता, प्रशासन उदासीन

नदी के सूखने के बाद रेत और पत्थर खुले में नजर आने लगे हैं, जिससे रेत तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है। क्षेत्र में नदी के दोहन का काम तेजी से हो रहा है, लेकिन प्रशासन अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है। ग्रामीणों ने जल संकट और रेत खनन को लेकर जल्द समाधान की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button