CG viral video: छात्रों का खतरनाक स्टंट : चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर दिखाया टशन, बीच सड़क पर भिड़ी लड़कियां

अंबिकापुर। CG viral video: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में छात्र- छात्राएं बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आए। सभी स्टूडेंट्स स्वामी आत्मानंद स्कूल के बताए जा रहे हैं। जो फेयरवेल पार्टी ख़त्म होने के बाद कार में सरेराह मस्ती करते हुए दिखाई दिए। मामले का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
यह पूरा मामला बतौली के स्वामी आत्मानंद स्कूल का है। जहां पर फेयरवेल की पार्टी का आयोजन किया गया था। इसी दौरान पार्टी खत्म होने के बाद मस्ती में कार को लेकर मौज- मस्ती करने के लिए निकल गए और बीच सड़क पर छात्रों के साथ छात्राएं भी खिड़की से बाहर निकलकर खतरनाक स्टंट करती नजर आई। वहीं सामने की कार में चल रहे अन्य छात्र स्टंटबाजी करने वाले छात्रों का वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे।
बीच सड़क पर भिड़ी लड़कियां
CG viral video: दूसरा वीडियो अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र का है। यहां के रिंग रोड में कुछ लड़कियां आपस में मारपीट करती नजर आ रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ है। वीडियो में लड़के के चक्कर में मारपीट करती हुई लड़कियां लिखा गया है। लड़कियां बीच सड़क पर एक- दूसरे को गाली- गलौज करते हुए हाथापाई कर रही हैं। वहीं वहां पर मजूद कुछ लड़के मामले को शांत कराने के बजाए वीडियो बनाकर मजे लेते हुए दिखाई दिए।
पुलिस ने संज्ञान में लेकर शुरू की जांच
CG viral video: दोनों वायरल वीडियो को सरगुजा पुलिस ने संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले भी अंबिकापुर से स्टंट करने का एक मामला सामने आया था। जिस पर संज्ञान लेकर पुलिस ने कार्रवाई भी की थी। यह दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं मामला सामने आने के बाद से सरगुजा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।