अब भाजपा नेत्री का वीडियो वायरल : जनपद के कर्मचारी ने दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप

सारंगढ़-बिलाईगढ़. जिले में इन दिनों वायरल वीडियो का दौर जारी है. भड़काऊ और अमर्यादित टिप्पणी पर शिकायतों के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. इसी बीच भाजपा नेत्री का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें वह समाज पर जातिगत टिप्पणी करते दिख रहीं. सारंगढ़ जनपद पंचायत के कर्मचारी नारद कुर्रे ने भाजपा नेत्री हेम कुंवर नायक पर जातिगत गाली गलौच देने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं महिला नेत्री ने FIR को गलत ठहराते हुए कहा, बिना जांच एकतरफा कार्रवाई की जा रही, जो बिल्कुल गलत है.

दरअसल महिला नेत्री हेम कुंवर नायक का कहना है कि वह क्षेत्रवासियों के राशन कार्ड से संबंधित काम के लिए शुक्रवार को जनपद पंचायत पहुंची थी. राशन कार्ड संबंधित जानकारी मांगे जाने पर डाटा एंट्री ऑपरेटर नारद ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हाथ उठाने की कोशिश की. साथ ही उन्हें गाली देने के लिए उकसाते हुए वीडियो बनाया गया. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उससे सब कुछ स्पष्ट है. बावजूद बिना जांच एकतरफा कार्रवाई की गई है, जो बिल्कुल गलत है.

जनपद कर्मचारी नारद कुर्रे ने महिला नेत्री पर दुर्व्यवहार और गाली गलौच करने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है. फिलहाल इस पूरे घटना में विभागीय अधिकारियों के बजाए कर्मचारी ने ही मामला दर्ज कराया है. पुलिस शिकायत पर जांच से पहले कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

भड़काऊ भाषण पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

इससे पहले कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े और नगर पालिका अध्यक्ष के पति ने विवादित बयान दिया था. प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण व अमर्यादित बयान पर कांग्रेस विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े के साथ नपा अध्यक्ष सोनी बंजारे के पति अजय बंजारे के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. मामले में भाजपा पदाधिकारियों ने शिकायत दर्ज कराई थी. कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े के भड़काऊ भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इसमें जांगड़े ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में तोड़-फोड़ की बात कही थी. साथ ही बलौदाबाजार की घटना का भी जिक्र किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds