Nasal Spray: आपको कभी सर्दी हुई हो, या आपके बच्चों को तो डॉक्टर नेजल स्प्रे प्रिस्काइब करते हैं. यह मेडिकल साइंस की बड़ी डिस्कवरी है और कारगर भी है. लेकिन यह क्विक रिलीफ (तुरंत राहत) नेजल स्प्रे नशे के तौर पर इस्तेमाल हो रहा है, जैसे कई पेनकिलर और एंटीबायोटिक दवाएं.
आज हम आपको बताएँगे नेजल स्प्रे के बारे में बताएँगे. नेजल स्प्रे क्या है, कहां इस्तेमाल होता है, कब ये नुक़सानदायक हो जाता है. क्यों ये कुछ लोगों के लिए नशा का सामान बन गया है. अगर, ऐसा है तो तत्काल डॉक्टर को दिखाएं. वरना ये आपके लिए बहुत घातक हो सकता है. आईए जानते हैं, समझते हैं.
डॉक्टर कब देते हैं नेज़ल स्प्रे इस्तेमाल करने की सलाह-
1- नाक बंद होने पर सांस लेने में मदद के लिए.
2- किसी भी तरह की नाक की एलर्जी से पीड़ित व्यक्ति को राहत देने के लिए.
3- सांस नली को साफ करने और नमी पहुंचाने के लिए है. ताकि हम अच्छे से सांस ले सकें.
Nasal Spray से क्या है नुकसान
दरअसल, डॉक्टर 3 से 5 दिन तक इस्तेमाल करने को कहते हैं, लेकिन लोग इसे कई दिनों तक इस्तेमाल करते हैं और फिर यह नशे का रूप ले लेता है, यानी लोग इसके एडिक्ट बन जाते हैं. डॉक्टरों की मानें तो इसके ज्यादा इस्तेमाल से सांस नली बुरी तरह से डैमेज हो सकती है. नई एलर्जी पैदा हो सकती है. नाक में सूजन आ सकती है.
Nasal Spray बन जाता है नशा
नेजल स्प्रे तब एडिक्शन में बदल जाता है जब इसे लंबे समय तक या गलत तरीके से इस्तेमाल में किया जाए. इसे समझते हैं.
आसानी से उपलब्धता
ये आसानी से मिलने वाली दवा है.बिना डॉक्टरी सलाह के इस्तेमाल में लाई जा रही है.
फास्ट रिलीफ
नाक की समस्याओं में तुरंत राहत देती है.नाक से जुड़ी समस्या में लोग इस पर डिपेंड हो गए हैं.
साइड इफेक्ट्स
इसमें ऑक्सिमेटाजोलिन या ज़ायलोमेटाजोलिन जैसी दवाएं होती हैं जो नाक की नसों को सिकोड़ती हैं. दवा का असर खत्म होते ही नसें पहले से ज्यादा चौड़ी हो जाती हैं. समस्या जस की तस रहती है. इसलिए नेजल स्प्रे का बच्चों पर बार-बार इस्तेमाल न करें. क्योंकि स्प्रे में मौजूद केमिकल्स उनकी नाक को बहुत अंदर तक नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे बच्चों में सिरदर्द, चक्कर, नाक मे ड्राइनेस और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
Nasal Spray: नशा नहीं छूट रहा तो डॉक्टर से मिलें
अगर आपको लग रहा है कि आपको नेजल स्प्रे की लत सी लग रही है या फिर नाक की समस्या बगैर नेजल स्प्रे के नहीं जा रही तो यह डॉक्टर से मिलने का सही वक्त है. फौरन अपने डॉक्टर से संपर्क करें. इसके साथ ही अगर, इसे आसानी से कुछ खास उपाए करके छोड़ा जा सकता है. जैसे नाक से जुड़ी समस्या होने पर भाप लें. अच्छी क्वालिटी के ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें. गर्म चीज़ें खाएं-पियें. विक्स या कपूर जैसी चीजों को सूंघने से बंद नाक खुल सकती है. नेजल स्प्रे की तुलना में यह ज्यादा बेहतर विकल्प है.