CG : गृहमंत्री विजय शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ लिया समोसे का मजा, आमजनों से नाश्ते पर की चर्चा

दुर्ग। गृहमंत्री विजय शर्मा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ समोसे का आनंद लिया। X पर शर्मा ने लिखा, दुर्ग शहर में भाजपा कार्यालय के सामने स्थित विश्वकर्मा चाय नाश्ता सेंटर पर आमजन से मुलाकात किया। सब के साथ नाश्ते पर चर्चा की। आज दुर्ग शहर के इंदिरा मार्केट फूल चौक में स्वच्छता पखवाड़ा गाड़ी को झंडी दिखा कर रवाना किया। साथ में विधायक गजेंद्र यादव, विधायक ललित चंद्राकर, विधायक ईश्वर साहू सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।

कबीरधाम के पचराही गाँव में बहा विकास का नया जलधारा! जल जीवन मिशन के तहत छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के पचराही गाँव ने साकार किया, हर घर तक नल से जल। यह सिर्फ पानी की सुविधा नहीं, बल्कि एक ऐसा बदलाव है जो हर ग्रामीण के जीवन में नई रोशनी लेकर आया है। जहाँ कभी महिलाओं को मीलों पैदल चलकर पानी लाना पड़ता था, आज वही समय उनके परिवार और खुशहाली को समर्पित हो रहा है। बच्चे अब किताबों की दुनिया में डूबे रहते हैं, क्योंकि पानी की चिंता अब बीते कल की बात बन चुकी है। स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और जीवन की सरलता ने पूरे गाँव को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर किया है।

पीएम मोदी की दूरदृष्टि और संकल्प ने ‘हर घर जल’ का सपना साकार किया है। आज यह सपना पचराही की गलियों और घरों में बहते स्वच्छ पानी के रूप में जीवनदायिनी वास्तविकता बन चुका है। यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक नए जीवन की शुरुआत है, जो हर घर को स्वच्छता, सेहत और समृद्धि से जोड़ता है। पचराही गाँव के नागरिकों को हार्दिक अभिनंदन और जल शक्ति मंत्रालय की पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ। “हर घर जल, हर घर खुशहाली।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds