बूचड़खानों पर UPPCB की कार्रवाई, NOC रद्द, नियम का पालन नहीं करना पड़ गया महंगा

उत्तर प्रदेश के तीन बूचड़खानों (Slaughterhouse) की एनओसी रद्द कर दी गई है. जिसमें उन्नाव और गाजियाबाद शामिल हैं. बताया जा रहा है कि राज्यस्तरीय समिति से NOC की अनुमति नहीं ली थी. जिसके चलते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) ने तीन स्लॉटर हाउस के एनओसी रद्द किए हैं. ये एनओसी गाजियाबाद के स्लॉटर हाउस की क्षमता वृद्धि की थी. उन्नाव में दो नए स्लॉटर हाउस खोलने के लिए ये NOC जारी की गई थी.