भारत और न्यूजीलैंड मैच के टिकिटो की कालाबाजारी कर रहे 9 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने 9 टिकिट दलालों से 66 टिकट किया जप्त
रायपुर| राजधानी में इंडिया और न्यूजीलैंड के मैच से पहले टिकट की खूब ब्लैक मार्केटिंग हुई है, मैच के पहले टिकिटो की कालाबाजारी कर रहे दलालों को पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापामार कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कटोरा तालाब के करीब मैच के टिकटों की कालाबाजारी करते कुरूद धमतरी निवासी राहुल वारयानी एवं आकाश वारयानी को पकड़कर उनके कब्जे से 25 नग टिकट तथा टिकरापारा क्षेत्र के पचपेढ़ी नाका पास टिकटों की कालाबाजारी करते रायपुर निवासी तनमय जैन एवं अमनदीप सिंह को पकड़कर उनके कब्जे से 19 नग टिकट जब्त कर चारों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह गंज क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों में टिकटों की कालाबाजारी करते 5 लोगों को पकड़कर उनके पास से 22 टिकट जब्त की गई। कुल 9 बदमाशों के पास से 66 टिकट मिलने की बात पुलिस ने कही है। इस कार्रवाई में रोहित कुमार,अब्दुल सलाम,आदित्य श्रीवास्तव,अशोक दुबे,अभिषेक सिंह नाम के युवक पकड़े गए हैं।