Pani Puri : पानीपुरी खाने से बिगड़ी 54 लोगों की तबीयत, 4 बच्चों की हालत गंभीर

Pani Puri / बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पानीपूरी खाने के बाद 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। इनमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने फूड पॉयजनिंग की पुष्टि की। चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनकी निगरानी डॉक्टरों की विशेष टीम कर रही है।

खाद्य विभाग हरकत में, 11 प्रतिष्ठानों के लिए गए सैंपल
घटना के बाद खाद्य विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। 11 प्रतिष्ठानों से फूड सैंपल लिए गए, जिनमें से 6 को सील कर दिया गया। बताया गया कि जिस दुकान से पानीपूरी खाई गई थी, वह बिना लाइसेंस के संचालित हो रही थी। दुकान संचालक पर जुर्माना लगाते हुए कार्रवाई की गई।

विधायक और प्रशासन की तत्परता
घटना की जानकारी मिलने पर परसवाड़ा विधायक मधु भगत ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों की स्थिति का जायजा लिया और डॉक्टरों को समुचित इलाज के निर्देश दिए। कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारियों की टीम भी मौके पर मौजूद रही।

घटना का विवरण
ग्राम रट्टा में एक युवक द्वारा हाल ही में पानीपूरी की दुकान शुरू की गई थी। 23 जनवरी की शाम ग्रामीणों और बच्चों ने यहां पानीपूरी खाई। देर रात से लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसमें उल्टी, दस्त और चक्कर आने की शिकायतें सामने आईं। एम्बुलेंस और निजी वाहनों से मरीजों को जिला अस्पताल लाया गया। इनमें 17 से अधिक बच्चों को शिशु वार्ड में और दर्जनों ग्रामीणों को मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया।

जांच और कार्रवाई जारी
फूड पॉयजनिंग की इस घटना के बाद खाद्य विभाग ने जिले के अन्य स्ट्रीट फूड विक्रेताओं और प्रतिष्ठानों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button