4 किलो गांजा के साथ आरोपी पारस कुमार शाह गिरफ्तार…

खमतराई रायपुर का निवासीन है आरोपी.

रायपुर I पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर पुलिस के सभी थानाध्यक्षों सहित थानाध्यक्षों, अपराध निरोधक एवं साइबर दस्तों को काला नशा करने वालों की पहचान कर उन पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिये.  जिसमें सभी थाना प्रभारी,  व एंटी क्राइम व सायबर स्क्वॉड की टीम मुखबिरों को लगाकर, पेट्रोलिंग कर जानकारी जुटाकर नशा कारोबारियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

आरोपी- पारस कुमार शाह

इसी सिलसिले में दिनांक 09.01.2023 को एंटी क्राइम एवं साइबर स्क्वॉड टीम को सूचना मिली कि खमतराई क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति बैग में भांग रखे हुए है और बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है. यह।

ये भी पढ़े – छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री आज 7 करोड़ 5 लाख रूपए का करेंगे भुगतान, गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को…

जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देव चरण पटेल, पुलिस उपाधीक्षक अपराध श्री दिनेश सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री राजीव शर्मा ने प्रभारी अपराध निरोधक एवं साइबर दस्ते को सूचना की पुष्टि की एवं थाना प्रभारी खमतराई ने आरोपी को गांजे के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. जिस पर एंटी क्राइम एंड साइबर स्क्वॉड और थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उक्त स्थान पर जाकर मुखबिर द्वारा सूचित व्यक्ति की पहचान कर उसकी पहचान की.

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम खमतराई रायपुर निवासी पारस कुमार शाह बताया। टीम के सदस्यों द्वारा लिए गए बैग की तलाशी लेने पर पता चला कि बैग में गांजा था।

ये भी पढ़े – छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक : बुजुर्ग महिला ने 1 घंटा 32 मिनट तक फुगड़ी कर प्राप्त किया प्रथम स्थान

जिस पर अभियुक्त पारस कुमार साह को गिरफ्तार कर कुल 04 किग्रा 500 ग्राम गांजा मूल्य लगभग 45000/- रू जब्त कर खमतराई पुलिस में नारकोटिक ड्रग्स एक्ट की धारा 20बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी. स्टेशन। .

आरोपी पारस कुमार शाह पहले भी नारकोटिक्स एक्ट के एक मामले में जेल जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपी- पारस कुमार शाह, उम्र 32

पिता लखन प्रसाद शाह

निवासी अशोक विहार कॉलोनी गोंदवारा थाना खमतराई रायपुर।

Back to top button