2-2 किलो के 3 IED बरामद: कोंडागांव में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबों को किया नाकाम

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला कोंडागांव में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस फोर्स ने 2-2 किलो के 3 IED बरामद किए हैं। यह नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अटैक करने के लिए प्लांट किए थे, लेकिन सतर्क जवानों ने माओवादियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। यह पूरा मामला कोंडागांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी मिली है कि कोंडागांव पुलिस (Chhattisgarh Naxal IED Bomb) ने बड़ी सफलता हासिल की है। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से आईईडी प्लांट किया था। नक्सलियों ने 2-2 किलोग्राम के 3 नग आईईडी प्लांट किए थे। जिन्हें पुलिस ने बरामद किया है। इसके बाद बरामद आईईडी को बीडीएस टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया है।