सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में बदमाशों के हौसले इन दिनों इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं। जैसे की इन्हें पुलिस का तो कोई खौफ नहीं है। आम लोगों पर तो हमला करते ही थे, लेकिन अब पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे हैं।
दरअसल, सोमवार की रात ग्राम दतिमा के बीच चौक पर कुछ लोग बर्थडे के नाम पर हुड़दंग मचा रहे थे। इस दौरान जब करंजी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक समय लाल ने उनको समझाया तो हुड़दंग मचा रहे दबंग युवकों का झुंड पुलिस से ही भीड़ गया। जब हवलदार अपने घर विश्रामपुर पहुंचा तो उसके पीछे एक दर्जन से ज्यादा बदमाश पहुंच गए और हवलदार पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर झूमा-झपटी हुई, जिसके बाद हवलदार समयलाल ने विश्रामपुर पुलिस से शिकायत की और रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
7 आरोपी गिरफ्तार
समय लाल की रिपोर्ट के बाद बलवा समेत बाकी धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए विश्रामपुर पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिय है। वहीं फरार अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है। इसी बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।