रील बनाने के लिए युवकों ने की आपत्तिजनक हरकत : गांव में दो समुदायों के बीच तनाव, हालात से निपटने के लिए फोर्स तैनात

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के विरेंद्रनगर गांव में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति है। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस की टीम गांव में तैनात कर दी गई है। यहां कुछ शरारती युवकों ने गणेश पंडाल के पास लगे हनुमानजी के ध्वज से छेड़खानी की है। घटना 4 सितंबर का बताई जा रही है। कुछ युवकों ने ध्वज के साथ छेड़खानी करने के बाद उसकी वीडियो बनाया था। वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ था उसके बाद गांव में तनाव का माहौल है।
दरअसल, गणेश पंडाल के पास सार्वजनिक पानी टंकी के ऊपर हिन्दू सुमदाय के लोगों ने हनुमान ध्वज लगाया था। जिसके बाद कुछ मुस्लिम युवकों ने उस ध्वज के ऊपर अपने धर्म का ध्वज लगाकर रील बनाई। रील बनाने के बाद वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जब गांव के लोगों ने वीडियो देखा तो गांव में तनाव फैल गया। हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और लोगों के साथ बैठक की।
वीडियो वायरल होने के बाद भड़के लोग
घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब वीडियो बनाने वाले युवकों ने सोशल मीडिया में वीडियो को वायरल कर दिया। गांव के लोगों ने जैसे ही यह वीडियो देखा वह भड़क गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम फौरन एक्टिव हुई औऱ गांव पहुंची। प्रशासन ने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। विवाद के बाद विवादित ध्वज को उतार दिया गया है।
युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मामले की जानकारी मिलेते ही एसडीओपी रामानुजगंज बाजीलाल सिंह, रामानुजगंज तहसीलदार सहित पुलिस अधिकारियों ने गांव के लोगों के साथ बैठक की। हिंदु समुदाय के लोगों ने हनुमान ध्वज के ऊपर मुस्लिम ध्वज फहराने वाले युवकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। बैठक में दोनों पक्षों के लोगों को बुलाया गया था। पुलिस ने किसी भी तरह का विवाद नहीं करने की लोगों से अपील की है। इसके साथ ही दोनों पक्षों के लोगों को समझाइश दी गई है।
हिरासत में संदिग्ध
मामले की जानकारी देते हुए बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर ने कहा कि गांव में स्थिति नियंत्रण में है। कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।