गरियाबंद : छत्तीसगढ़ गरियाबंद जिले में दफ्तर के सामने युवक ने जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि, युवक पेशी में आया हुआ था। एसडीएम ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यह मामला पांडुका थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगतू टंडन पेशी में आया था। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पर उसकी सुनवाई होनी थी। लेकिन उसने जहर खा लिया। एसडीएम ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस मौजूद हैं।