रायपुर। कट्टर जोगी समर्थक और किसान नेता योगेश तिवारी आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे. बताया जा रहा कि वे बेमेतरा से दावेदारी भी कर रहे हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा, 12 करोड़ शौचालय, 80 करोड़ लोगों को भोजन, 4 करोड़ लोगों के लिए आवास, 45 करोड़ लोग के खाते खुले, ये सब नरेंद मोदी के नेतृत्व में हुआ. कांग्रेस सरकार ने 16 लाख लोगों को आवास नहीं दिया. जो गरीबों का आवास छिनेगा उसे छत्तीसगढ़ में राज करने का अधिकार नही हैं. छत्तीसगढ़ की गलियों में कसम खाने वाले वाले आज तक शराबबंदी नहीं हुआ. 10 लाख युवाओं का बेरोजगारी भत्ता, 2 लाख दैनिक स्थायी कर्मचारी को नियमित का वादा अधूरा है।
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, आदिवासियों का बोनस, वृद्धों का पेंशन भूपेश ने सब छीन लिया. जिसका घमंड बढ़ता है, अत्याचार, अन्याय बढ़ता है उसका अंत होता है. जैसे रावण का अंत हुआ था वही संकल्प सबको लेना है.
बता दें कि योगेश तिवारी बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ चुनावी मैदान में खड़े हुए थे. अजीत जोगी के निधन के बाद उनकी पार्टी छोड़ दी थी. योगेश तिवारी ने कहा, मैं कार्यकर्ता के रूप में सेवा करूंगा. आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी का जो आदेश होगा उसका पालन करुगा. इस भूमि की सेवा करना चाहता हूं, इसलिए मैंने बीजेपी में 1500 साथियों के साथ जॉइन किया है. वहीं राजीव लोचन महाराज ने योगेश तिवारी को बुलेट प्रूफ आदमी बताया है.