तीन दिनों तक बंद रहेगा राजधानी का थोक सब्जी मंडी
रायपुर: दीपावली पर्व के अवसर पर थोक सब्जी मंडी डूमरतराई 1 से 3 नवंबर तक बंद रहेगा. सब्जी मंडी अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा दीपावली पर्व के अवसर पर तीन दिनों तक मंडी बंद रहेगा. ऐसे में कालाबाजारी ना हो इसके लिए भी हम ध्यान रखेंगे. सब्जियों के दाम त्यौहार के बाद ही कम होगें अभी दाम में गिरावट के आसार नहीं हैं.
सब्जियों के दाम:
टमाटर का भाव _ 35 से 40 थोक, 80 रुपए चिल्लर
भिंडी_ 50, थोक में , 70 से 80 रुपए चिल्लर
भाटा_ 30 थोक, 40 से 50 रुपए चिल्लर
धनिया_ 40 रुपए थोक, 80 रुपए चिल्लर
जिमी कदा _ 30 थोक, 60 से 70 रुपए चिल्लर
गोभी_ 50 थोक, 80 रुपए चिल्लर
करेला_ 40 थोक, 50 से 60 रुपए चिल्लर
भिंडी_ 45 से -50 थोक, 70-80 रुपए चिल्लर
बरबट्टी_ 60 से 70 थोक में, 90 से 100 रुपए चिल्लर
बैंगन_ 40 रुपए थोक में 60 से 70 रुपए चिल्लर
शिमला_ 70 से 80 थोक_ 100 से 120 रुपए चिल्लर