वॉट्सऐप यूजर को जल्द मिलेगा रिप्लाई बार फीचर, इन 18 फोन में अब नहीं चलेगा वॉट्सऐप

नई दिल्ली : वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर को पेश करता है। पिछले महीने वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए ढेरों नए अपडेट जारी किया। एक नई ऑनलाइन रिपोर्ट से पता चलता है कि वॉट्सऐप एक नया रिप्लाई फीचर ला रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप इमेज, वीडियो और GIF पर तुरंत रिप्लाई करने के लिए एक नया रिप्लाई बार फीचर ला रहा है। ये फीचर फ़िलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। नए फीचर के लिए आपको नया अपडेट 2.23.20.20 इन्स्टॉल करना होगा।

क्या है वॉट्सऐप नया रिप्लाई फीचर

रिपोर्ट से पता चलता है कि एंड्रॉइड के लिए नया वॉट्सऐप बीटा इंस्टॉल करने के बाद बातचीत में इमेज या वीडियो देखने पर एक नया रिप्लाई बार उपलब्ध है। यदि आप यह जांचना चाहते हैं कि आपके वॉट्सऐप अकाउंट के लिए रिप्लाई बार उपलब्ध है या नहीं, तो बस कोई भी इमेज, वीडियो या जीआईएफ को ओपन और रिप्लाई बार दिखना चाहिए। रिप्लाई बार फीचर की मदद से यूजर स्क्रीन बिना स्विच किए चैट के अंदर मीडिया का तुरंत रिएक्शन दे सकेंगे।

24 अक्टूबर के बाद इन 18 फोन में नहीं चलेगा WhatsApp

नई रिपोर्ट की माने तो वॉट्सऐप बहुत जल्द पुराने स्मार्टफोन पर काम नहीं करेगा। इस लिस्ट में सैमसंग एलजी जैस ब्रांड के 18 फोन शामिल हैं। वॉट्सऐप ने खुलासा किया है कि वह उन फोन को सपोर्ट करना बंद कर देगा जो एंड्रॉइड ओएस 5.0 या उससे ऊपर पर नहीं चल रहे हैं।

अपना सपोर्ट समाप्त करने से पहले, वॉट्सऐप आपको पहले से एक नोटिफिकेशन भेजेगा जिसमें आपको सूचित किया जाएगा कि आपके डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम अब सपोर्टेड नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds