छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम, अगले 5 दिनों तक हल्की बारिश के आसार, इन जिलों में अलर्ट जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ले ली है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को बारिश हुई है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वही आज गुरूवार को भी मौसम विभाग ने रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम
छत्तीसगढ़ में मानसून कुछ दिनों के लिए सुस्त नजर आएगा. मूसलाधार बारिश की तीव्रता में कमी आएगी. इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी झेलना पड़ सकता है. पिछले 24 घंटे में रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है. वही सरगुजा संभाग में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर, दंतेवाड़ा और बीजापुर समेत कई अन्य इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है और प्रदेश के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।