छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग की चेतावनी, रायपुर समेत इन जिलों में तेज आंधी, वज्रपात और झमाझम बारिश का अलर्ट 

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मौसम फिर बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए राज्य के कई जिलों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. आज सुकमा, बस्तर, बीजापुर, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, रायपुर समेत 17 जिलों में आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. खासतौर पर उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में अगले 5 दिनों तक तूफानी मौसम बना रह सकता है. वहीं, 6 अगस्त से पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन आंधी-तूफान का खतरा

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में अगले 5 दिन तेज़ हवाएं, आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. लोग सतर्क रहें और सुरक्षित जगहों पर रहें।

6 अगस्त से पूरे छत्तीसगढ़ में बारिश

6 अगस्त से पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इससे गर्मी से राहत मिलेगी और किसानों को भी फायदा होगा.

कहां-कहां और कितनी हुई बारिश?

पिछले 24 घंटों में सरगुजा और बिलासपुर संभाग में अच्छी बारिश हुई. बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई.
बलरामपुर – 11, कुसमी – 11, चांदो – 5, अंबिकापुर – 4, रामानुजगंज – 3, चांपा – 2, दरिमा – 1, नानगुर – 1 सेमी वर्षा दर्ज किया गया।

तापमान में उतार-चढ़ाव

राज्य में सबसे ज्यादा तापमान रायपुर में 34.2°C और सबसे कम तापमान पेण्ड्रा रोड में 21.6°C दर्ज हुआ. 6 अगस्त को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना है. इसके बाद दो दिन तक भी यही स्थिति रह सकती है।

रायपुर में मौसम कैसा रहेगा?

5 अगस्त को रायपुर में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम 27°C के आसपास रहेगा. लोगों से अपील है कि मौसम को देखते हुए सावधानी बरतें. किसान भाई भी बारिश को ध्यान में रखते हुए खेती करें. आंधी-तूफान और बिजली गिरने के समय पेड़ों के नीचे या खुले मैदान में न रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds