heml

धन प्राप्ति के उपाय: इन पांच उपायों से जीवन में नहीं आएगी आर्थिक तंगी

ऐसा कहा गया है कि परिश्रम से बड़ा कोई धन नहीं होता है। लेकिन भौतिक जीवन में बहुत अधिक परिश्रम के बाद भी कुछ लोगों को धन की प्राप्ति नहीं होती है। दिन-रात मेहनत करने के बाद भी उनके जीवन में आर्थिक तंगी बनी रहती है। आज हम आपको ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसे सरल उपाय बता रहे हैं, जिन्हें करने से आपके जीवन में धीरे-धीरे आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी और मां लक्ष्मी की कृपा से धन लाभ होगा।

1.धन प्राप्ति के लिए आपको सफेद रंग की ध्वजा पीपल के वृक्ष पर लगाना चाहिए। यह उपाय आय के मार्ग को खोलने के काम आता है।

2.सूने कुएं पर दीप प्रज्वलित करने से भी धन की प्राप्ति होती है। यह दीप रात्रि या समय के समय ही प्रज्वलित करना चाहिए। एक बार दीप प्रज्वलित कर पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए।

3.धन प्राप्ति के लिए आपको पीपल के वृक्ष पर उसकी छाया में खड़े होकर जल चढ़ाना चाहिए। इस जल में चीनी, घी और दूध भी मिला लेना चाहिए। इस प्रयोग से जीवन में चमत्कारिक रूप से अनुकूलता पैदा होने लगती है।

4.धन प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन कमल का पुष्प लाकर अपनी तिजोरी अथवा किसी अलमारी में लाल वस्त्र में लपेटकर रखना चाहिए। इस उपाय से घर में आर्थिक समस्याएं नहीं आती हैं।

  1. धन प्राप्ति के लिए नागकेसर का पौधा किसी शुभ मुहूर्त में लाकर घर में लगाना चाहिए तथा नियमित रूप से उसकी देखभाल करनी चाहिए। इस पौधे के वृद्धि के साथ ही आपके जीवन में धन एवं समृद्धि बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button