जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा: 11 घंटे तक मुख्य सड़क पर किया चक्काजाम

जांजगीर-चांपा। जिले में अकलतरा जनपद पंचायत के बनाहील गांव में पानी की समस्या ने गंभीर रूप ले लिया है, जिसके चलते ग्रामीणों ने आज मुख्य सड़क पर चक्काजाम किर दिया। इस प्रदर्शन में गांव की महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए, जो जल्द से जल्द गांव में पानी की आपूर्ति की मांग कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम विक्रांत अंचल मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को चार बिंदुओं पर लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद 11 घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

बनाहिल गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास स्थित केएसके पावर प्लांट के कारण बोरवेल और हैंडपंप पूरी तरह सूख गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत शुरू की गई योजनाएं भी गांव में कारगर नहीं है। कुछ महिलाओं ने बताया कि गांव में लंबे समय से पानी की समस्या थी, लेकिन इसके लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था। पानी की कमी के कारण उन्हें रोजमर्रा के कामकाज में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि अब एसडीएम के लिखित आश्वासन और तुरंत टैंकर से पानी की आपूर्ति शुरू होने के बाद आक्रोशित महिलाओं और अन्य ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया है।

लिखित आश्वासन में दिए गए प्रावधान

तत्काल पानी की आपूर्ति: चक्काजाम समाप्त होने के बाद ग्रामीणों को तुरंत टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई।

बोर खनन का कार्य: एसडीएम ने आश्वासन दिया कि आज रात से ही गांव में बोर खनन का कार्य शुरू किया जाएगा।
पाइपलाइन विस्तार: केएसके पॉवर प्लांट द्वारा पाइपलाइन का विस्तार कर बनाहील गांव के दो ओवरहेड टैंक भरे जाएंगे।
तालाबों में पानी भरने की व्यवस्था: गांव के तालाबों में भी पानी भरने का प्रबंध किया जाएगा।

गौरतलब है कि चक्काजाम समाप्त होने के बाद फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि उनके आश्वासन जल्द ही पूरे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button