‘फिल्म देखिए, राय तब बनाइए’ : फुले के ट्रेलर पर मचे बवाल के बीच प्रतीक गाँधी का पलटवार

मुंबई : फुले (Phule) फिल्म इस साल की सबसे जरूरी फिल्मों में से एक मानी जा रही थी। तमाम एक्शन, ड्रामा और रोमांस के बीच फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी कहानी लेकर आ रही थी जिसके बारे में दर्शकों को जरूर जानना चाहिए। हालांकि ट्रेलर के बाद से ही इस पर सुमादय को आहत करने का आरोप लग रहा है।

इस पर अब मूवी में लीड रोल प्ले कर रहे प्रतीक गांधी ने भी अपनी पक्ष रख दिया है। एक्टर ने बताया है कि उन्हें उम्मीद थी कि फिल्म अपनी तय तारीख 11 अप्रैल को रिलीज होगी, जो समाज सुधारक ज्योतिराव फुले की 197वीं जयंती के साथ मेल खाती है।

संशोधनों के बाद भी रिलीज में देरी

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने 7 अप्रैल को फिल्म को ‘यू’ सर्टिफिकेट तो दे दिया, लेकिन साथ ही कुछ बदलाव करने के लिए भी कहा था। जानकारी के अनुसार, CBFC ने फिल्म से ‘महार’, ‘मांग’, ‘पेशवाई’, ‘मनुस्मृति जाति व्यवस्था’ जैसे शब्द हटाने और एक वॉइसओवर को पूरी तरह से डिलीट करने का निर्देश दिया है, जिसमें जाति प्रथा का विवरण था। निर्देशक अनंत महादेवन ने बताया कि उन्होंने सभी जरूरी बदलाव कर दिए हैं।

10 अप्रैल को ट्रेलर रिलीज होने के बाद ब्राह्मण समुदाय के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई कि फिल्म में उन्हें गलत तरीके से दिखाया गया है। इसके चलते विवाद खड़ा हो गया और फिल्म की रिलीज 25 अप्रैल तक टाल दी गई।

11 अप्रैल की तारीख थी खास

फिल्म में फुले की भूमिका निभा रहे प्रतीक गांधी ने कहा कि 11 अप्रैल को रिलीज न होना निराशाजनक रहा। उन्होंने कहा, “मैं कहीं शूटिंग कर रहा था जब पता चला कि फिल्म आगे बढ़ा दी गई है। यह सुनकर मैं दुखी हुआ, क्योंकि यह खास तारीख थी – फुले जी की 197वीं जयंती। अगर फिल्म उस दिन आती, तो वह तारीख इतिहास बन जाती।”

प्रतीक ने  ये भी बताया कि फिल्म में कुछ डायलॉग्स को नरम किया गया है, लेकिन फिल्म के मूल संदेश से कोई समझौता नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “कुछ लोगों को ट्रेलर से आपत्ति हुई, पर मेरा उनसे अनुरोध है कि वे पूरी फिल्म देखकर ही राय बनाएं। ट्रेलर में दिखी बातें संदर्भ से बाहर हो सकती हैं।”

निर्देशक ने बताया विवाद को अनावश्यक

निर्देशक अनंत महादेवन ने कहा कि उन्होंने CBFC के सभी सुझाव मान लिए हैं और फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जो किसी समुदाय का अपमान करे। उन्होंने फिल्म की रिलीज आगे बढ़ाकर विवाद से बचने का प्रयास किया है। फिल्म में पत्रलेखा सावित्रीबाई फुले के किरदार में नजर आएंगी और इसे जी स्टूडियोज 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds