heml

विवेक अग्निहोत्री ने जारी किया ‘द वैक्सीन वॉर’ का फर्स्ट लुक पोस्टर, दिखी कई सितारों की झलक

मुंबई : इन दिनों विवेक अग्निहोत्री के जरिए निर्देशित आने वाली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ चर्चा में है। इस फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में इंडिया फॉर ह्यूमैनिटी टूर के हिस्से के रूप में यूएसए में एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब दर्शकों के बीच ‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब विवेक अग्निहोत्री ने फैंस का उत्साह बढ़ाने के लिए फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है।

विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, ”प्रस्तुति- भारत की पहली जैव-विज्ञान फिल्म द वैक्सीन वॉर पर पहली नजर, 28 सितंबर 2023 को दुनिया भर में रिलीज होगी।” फर्स्ट-लुक पोस्टर में फिल्म की स्टारकास्ट की झलक दिखाई गई, जिसमें अनुपम खेर, नाना पाटेकर, राइमा सेन, पल्लवी जोशी, सप्तमी गौड़ा, निवेदिता भट्टाचार्य, गिरिजा ओक गोडबोले और मोहन कपूर शामिल हैं।

पोस्टर में चिंताजनक स्थिति प्रस्तुत की गई, जिसमें कलाकारों ने तनावपूर्ण स्थिति को प्रदर्शित किया है। सप्तमी गौड़ा ने डॉक्टर का कोट पहना हुआ है, जो इस बात का एक बड़ा संकेत दे रहा है कि ‘वह द वैक्सीन वॉर’ में क्या भूमिका निभाएंगी। दूसरी ओर राइमा सेन साड़ी में नजर आईं। पोस्टर में एक नर्स के साथ एक कोविड-19 वैक्सीन की बोतल भी दिखाई गई, जो चेहरे पर मास्क पहने हुए है और अपने हाथों में एक ट्रे पकड़े हुए है।

यह इंडिया की पहली बायो-साइंस फिल्म है, जो कि भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा को-वैक्सीन (COVAXIN) बनाने की यात्रा को दिखाएगी। इस फिल्म में पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, नाना पाटेकर और राइमा सेन अहम भूमिकाओं में हैं और यह 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पल्लवी अपने पति विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म की निर्माता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button