Viral Video : बच्चों को कार में बैठाने के लिए शख्स ने भिड़ाया ऐसा जुगाड़, वीडियो देख लोगों को गुस्सा आ गया

कराची से देसी जुगाड़ का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर इंटरनेट की जनता बोल रही है कि यह पाकिस्तान में ही मुमकिन है! इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने रविवार को पोस्ट किया था, जो अब सोशल मीडिया मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया है। तमाम लोग इस जुगाड़ को बच्चों के लिए खतरनाक बता रहे हैं। उनका कहना है कि कोई पैरेंट्स कैसे अपने बच्चों के साथ ऐसा कर सकते हैं। दरअसल, कार में स्पेस बढ़ाने के लिए उसके बूट वाले हिस्से को काटकर जाली से कवर किया गया है, जिसमें शख्स ने तीन बच्चों को बैठाया है।

यहां देखें खतरनाक जुगाड़ का वीडियो

https://www.instagram.com/p/Crp8M9Ivt8g/?utm_source=ig_web_copy_link

कराची ने इतनी तरक्की कर ली है…

इस वायरल इंस्टाग्राम रील में हम देख सकते हैं कि एक अनोखे डिजाइन वाली कार सड़क पर दौड़ रही है, जिसे खास तरह से मॉडिफाई किया गया है ताकि ज्यादा लोगों को बैठाया जा सके। कार मालिक ने वाहन के बूट (ट्रंक) को काटकर उसमे जाली लगाई है, जिसके अंदर तीन बच्चों को बैठाया गया है। दूर से देखकर ऐसा लगता है कि मानों बच्चे किसी पिंजरे में कैद हों। बता दें, इस वीडियो को फिल्माने वाले शख्स के मुताबिक विडियो पाकिस्तान के कराची शहर का है। वह वीडियो में बोलता नजर आ रहा है- कराची ने इतनी तरक्की कर ली है… ये चेक करो भाई। ये चेक करो…, ये कराची शहर का नजारा है। माशाल्लाह! पिंजरे में बंद किए हुए हैं भाई, तीन बच्चे। फिर वे हंसने लगते हैं। उनमें से एक बंदा कहता है- ओ यार! कमाल है भाई। क्या बात है, क्या बात है!

‘बैठाने वाले जाहिल और वीडियो बनाने वाले महाजाहिल…’

यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज @mangobaaz से 30 अप्रैल को पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- इसमें मजाक बनाने जैसी कोई बात नहीं है!! बच्चों की सुरक्षा अपने सबसे खराब स्तर पर। इसे न्यूज लिखे जाने तक 98 हजार से अधिक व्यूज और 8 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, इस क्लिप को देखने के बाद यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक बंदे ने लिखा – बैठाने वाले जाहिल और वीडियो बनाने वाले महाजाहिल। दूसरे ने लिखा कितना खतरनाक काम कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर ने कहा कि अगर कोई पीछे टक्कर मार दे तो बेचारे बच्चों का क्या होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button