heml

Viral Video: लैपटॉप पर नोट्स बनाने से टीचर ने किया मना तो छात्र ने निकाला गजब का तोड़, मजेदार वीडियो वायरल

शिक्षक जब क्लास या लेक्चर ले रहे हों तो उन्हें शांत माहौल चाहिए होता है, जिससे बच्चे ध्यान लगा पाएं और पढ़ाने में भी आसानी हो। लेकिन एक टीचर को जब छात्रों के लैपटॉप पर नोट्स बनाने से दिक्कत हुई तो उन्होंने इसके लिए सख्त मना कर दिया। स्टूडेंट्स भी आलसी निकले… उन्हें कॉपी में नोट्स न बानकर टैब, फोन या लैपटॉप चाहिए। इसके बिना काम नहीं चलने वाला और अगर इसमें से कुछ भी न मिले तो क्या होता है ये आप इस वायरल वीडियो में देख लीजिए।

यहां देखें वायरल वीडियो-

 

लैपटॉप न सही तो टाइपराइटर!

ट्विटर अकाउंट (@DudespostingWs) पर इसी से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया गया, जो अब वायरल हो रहा है। क्लिप में देखा जा सकता है कि टीचर लेक्चर ले रहे हैं और क्लास

में बैठे बच्चे उन्हें शांति से ध्यान लगाकर सुन रहे हैं। तभी पीछे बैठा एक स्टूडेंट टाइपिंग करने लगता है… ये क्या लैपटॉप तो मना है फिर ये किस डिवाइज पर टाइप कर रहा है? साथ बैठे दूसरे छात्रों ने जब उसे मुड़कर देखा तो पता चला कि छात्र नोट्स बनाने के लिए टाइपराइटर यूज कर रहा है। उसे देखते ही सारे स्टूडेंट जोर-जोर से हंसने लगे।

ये छात्र बहुत आगे जाएगा!

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही 23 हजार लोगों ने इसे लाइक भी किया है। यूजर्स इस पर कमेंट कर अपनी राय भी दे रहे हैं। एक ने कहा कि- अगर टीचर ने लैपटॉप लाने से रोका तो छात्र पेपर और पेन से क्यों नहीं नोट्स लिख सकता था? दूसरे ने कमेंट किया- ये छात्रा जरूर जीवन में बहुत आगे तक जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button