heml

Viral Video : नदी से पानी पीकर मजे से जा रहा थे हिरण, तभी झाड़ियों से निकला टाइगर और पूरा बदल गया माहौल

जंगल में चप्पे-चप्पे पर शिकारी (टाइगर, तेंदुआ, बाघ आदि) घात लगाए बैठे रहते हैं। वे इंतजार करते हैं कि शिकार से कोई गलती हो और वह उसका काम तमाम कर दें। यही वजह है कि सभी जंगली जानवर हमेशा सतर्क रहते हैं। क्योंकि भैया… अगर जरा सी भी सावधानी हटी, तो समझो उनका काम तमाम है। पर जानवरों के सतर्क रहने के बावजूद भी शिकारी इतने स्मार्ट होते हैं कि वे अपने आस पास के माहौल का इतनी खूबसूरती से इस्तेमाल करते हैं कि तेज तर्रार जीव भी धोखा खा जाते हैं।

ताजा वीडियो इसका सबूत है। जी हां, इस वीडियो को देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि घास के मैदानों और झाड़ियों के आस-पास आपको कितना ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। खैर, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि कब और किसी नेशनल पार्क में फिल्माया गया है।

जब झाड़ियों से अचानक निकलता है टाइगर

यह वीडियो 1.11 मिनट का है जिसमें हम देख सकते हैं कि हिरण का एक झुंड नदी के किनारे से गुजर रहा है। ऐसा लगता है कि वे सभी अपनी प्यास बुझाकर वहां से जा रहे हैं। पास ही बड़ी-बड़ी झाड़ियां हैं। हालांकि, सभी हिरण बेहद निश्चिंत नजर आते हैं। लेकिन भैया… अचानक ही उन झाड़ियों के बीच से एक टाइगर निकलकर आता है। फिर क्या… सभी हिरण खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं। शिकारी इसी का फायदा उठाकर एक को दबोच लेता है। जंगल सफारी का आनंद ले रहे लोग कुदरत के इस अद्भुत नजारे को कैमरे में कैद कर लेते हैं।

यहां देखिए गजब के शिकारी का गजब वीडियो

घास के मैदान में शिकारियों से बचना नामुमकिन!

जंगल के इस शानदार क्लिप को ट्विटर पर आईएफएस (IFS) अधिकारी धर्मवीर (@dharamveerifs) ने 12 मई को पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – झाड़ियां और घास के मैदान शिकारियों के बहुत अच्छे साथी होते हैं! वॉट्सऐप से प्राप्त। इस वीडियो को खबर लिखे जाने वीडियो को 15 हजार से अधिक व्यूज और लगभग दो सौ लाइक्स मिल चुके हैं। कुछ यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी। एक ने लिखा- जो जीता वहीं सिकंदर। दूसरे ने टिप्पणी की – क्या जबरदस्त शिकार किया है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि मगरमच्छ बी लाइक अपना क्या लेना देना। वैसे इस क्लिप को देखने के बाद आपके मन में क्या आ रहा है। कमेंट में जरूर बताइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button