Viral tweet : पापा से हुई बेटे की बहस, नाराज पिता ने वॉट्सऐप पर लगा दी ‘गोद’ लेने वाली स्टोरी

अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की ‘बागबान’ मूवी देखी है? अकेले नहीं, मम्मी-पापा के साथ। क्यों… यह सोचकर ही रूह कांप गई ना। दरअसल, इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि उसे देखने के बाद माता-पिता अपने बच्चों को शक की निगाहों से देखने लगते हैं।

यहां देखें बंदे का वायरल ट्वीट…

viral-tweet

जब एक बेटे ने ट्विटर पर अपने पिता से जुड़ा ऐसा ही वाकया बताया तो मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। हुआ यह था कि रात में शख्स की अपने पापा से किसी बात पर बहस हो गई थी। जब वह सुबह उठा और उसने वॉट्सऐप स्टेट्स पर पिता जी की स्टोरी देखी तो वह सन्न रह गया। क्योंकि दद्दा… पापा ने उसे बिना कुछ कहे ही समझा दिया कि उनकी जिंदगी में भी ‘बागबान’ चल रही है!

रात में पापा के साथ छोटी सी बहस हो गई…’

उज्जवल अथर्व (@Ujjawal_athrav) नाम के एक ट्विटर यूजर ने 24 मार्च को अपने पापा द्वारा लगाए गए ‘वॉट्सऐप स्टेट्स’ की तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया – रात में पापा के साथ छोटी सी बहस हो गई। आज सुबह उनके WhatsApp स्टेटस पर यह स्टोरी थी। इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 6 लाख 73 हजार से अधिक व्यूज, 18.8 हजार से ज्यादा लाइक्स और लगभग 1800 रीट्वीट्स मिल चुके हैं। मतलब, मामला इंटरनेट पर छा चुका है। बहुत से बच्चे इस वॉट्सऐप स्टोरी को खुद से जोड़कर देख रहे हैं।

जब ‘बागबान’ की कहानी अपनी सी लगने लगी!

इस वॉट्सऐप स्टेट्स में लिखा है- धीरे-धीरे समझ में आ रहा है कि ‘बागबान’ में अमित जी ने 4 बेटों के रहते एक बच्चा क्यों गोद लिया था। इसे देखने के बाद तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी। स्वाति ने लिखा- अरे… ऐसे ट्रोलिंग कौन करता है। दूसरे ने लिखा- तुम्हारे पिता जी का ह्यूमर तगड़ा है। ज्योत्सना लिखती हैं- औलाद ऐसी हो तो बच्चा अडोप्ट करने में कैसी शरम। एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- मेरी मां कहती हैं, तुम्हे पाल पोस कर बड़ा करने के बाद पता चला लोग एक से ज्यादा बच्चे क्यों करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button