पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान हिंसा : इंडियन सेक्युलर फ्रंट और सीपीआई (एम) समर्थकों के बीच झड़प, वीवीपीएट ईवीएम मशीन को तालाब में फेंका

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें यानी अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस बीच कई इलाकों से हिंसा और तनाव की खबरें सामने आई हैं। कोलकाता के पास जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र के भांगर के सतुलिया इलाके में इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) और CPI (M) समर्थकों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान देसी बमों से हमला किया गया। आईएसएफ के कई कार्यकर्ता घायल हो गए।
दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली में गुस्साई भीड़ ने मतदान केंद्रों में जबरन घुसकर एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को जब्त कर लिया और उसे पास के तालाब में फेंक दिया। यह घटना तब घटी जब कुछ मतदान एजेंटों को कथित तौर पर बूथों में प्रवेश करने से रोक दिया गया, जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) से लैस ईवीएम को कब्जे में ले लिया और उसे पास के तालाब में फेंक दिया।
सुबह साढ़े 6 बजे की घटना
बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह पूरा मामला शनिवार सुबह 6.40 बजे का है। 19-जयनगर (SC) पीसी के 129-कुलतली एसी में बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास सेक्टर अधिकारी के रिजर्व ईवीएम और कागजात स्थानीय भीड़ द्वारा लूट लिए गए। 1 सीयू, 1 बीयू, 2 वीवीपीएटी मशीनों को एक तालाब के अंदर फेंक दिया गया। सेक्टर अधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सेक्टर के तहत सभी छह बूथों में मतदान प्रक्रिया निर्बाध रूप से चल रही है।
भाजपा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने विरोध प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मतदाताओं को डराने के लिए पार्टी के गुंडों और राज्य पुलिस का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
वहीं, भांगड़ में शनिवार की सुबह टीएमसी और ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट (एआईएसएफ) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई, जिसमें एक महिला एआईएसएफ कार्यकर्ता घायल हो गई। इसके अलावा, एआईएसएफ उम्मीदवार नूर आलम खान के वाहन में कथित तौर पर तृणमूल समर्थकों द्वारा तोड़फोड़ की गई।