अनन्या पाण्डेय की साइबर थ्रिलर फिल्म के टाइटल से विक्रमादित्य ने उठाया पर्दा, शूटिंग पूरी

मुंबई : साल 2019 की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे आने वाली 10 मई को बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने चार साल पूरे करने वाली हैं। इस सफर में एक्ट्रेस अब तक आठ फिल्म और एक वेब सीरीज का हिस्सा रही हैं, साथ ही कई बेहतरीन फिल्म मेकर्स के साथ काम किया है। अनन्या ने साल 2023 की शुरुआत में फिल्म मेकर विक्रमादित्य मोटवानी के साथ एक मूवी साइन की। वहीं, अब इस मूवी के नाम से भी पर्दा हट गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनन्या पांडे स्टारर साइबर थ्रिलर फिल्म के टाइटल को लेकर विक्रमादित्य मोटवानी ने चुप्पी तोड़ दी है। फिल्म मेकर ने बताया है कि इस मूवी का नाम ‘कंट्रोल’ है। इसके बारे में दिलचस्प जानकारी देते हुए मोटवानी ने कहा, ‘यह एक ‘कंप्यूटर-जनित’ फिल्म है, जो स्क्रीन के बीच चलती है। मूवी की कहानी एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर पर बेस्ड है।’

‘कंट्रोल’ की बात करें तो, इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म, विक्रमादित्य मोटवानी और निखिल द्विवेदी के जरिए संयुक्त रूप से निर्मित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें अनन्या पांडे के अपोजिट विहान सामत नजर आने वाले हैं। फिल्म के पूरे स्टार कास्ट पर अभी अपडेट आना बाकी है।

अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह मौजूदा समय में आयुष्मान खुराना संग अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। यह मूवी 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा एक्ट्रेस की पाइपलाइन में मूवी ‘खो गए हम कहां’ भी है। साथ ही अनन्या वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ में नजर आएंगी।

विक्रमादित्य मोटवानी की बात करें तो उनकी मल्टी स्टारर वेब सीरीज ‘जुबली’ हाल ही में सात अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। यह सीरीज उन सितारों पर आधारित है, जिन्होंने 1940 और 50 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज किया था। सीरीज में अदिति राव हैदरी, अपारशक्ति खुराना, राम कपूर, वामिका गब्बी, सिद्धांत गुप्ता और प्रोसेनजीत चटर्जी जैसे सितारे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button